SBI Amrit Kalash FD Scheme : आजकल हर व्यक्ति अपने भविष्य के लिए निवेश करना तो चाहता है लेकिन उसको एक सुरक्षित प्लेटफार्म की तलाश रहती है जहाँ उसका पैसा सुरक्षित रहे साथ ही उसे कम समय में अधिक रिटर्न भी मिल सके। अक्सर लोग सुरक्षित निवेश के लिए फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश करना पसंद करते है। आज हम आपको एसबीआई की एक खास एफडी स्कीम एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) के बारे में बताने जा रहे है।
अगर आप भी कम समय में एफडी में निवेश कर के अच्छा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए एसबीआई की तरफ से लांच की गई एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) सबसे बेस्ट होगी। ये स्कीम खासकर एसबीआई के खाताधारक के लिए शुरू की गई है। इस स्कीम में आपको सिर्फ 400 दिन के लिए अपने पैसो को एकमुश्त निवेश करना होता है।
एसबीआई की इस FD स्कीम को उन लोगो के लिए शुरू किया है जिनका खाता एसबीआई बैंक में है और वो कम समय में पैसो को एफडी में निवेश कर के तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहते है। यह एक सुरक्षित और गारंटी रिटर्न देने वाली निवेश योजना है जिसमे निवेश करना आज के टाइम में हर कोई पसंद कर रहा है।
इस लेख के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
SBI Amrit Kalash FD Scheme – Overview
योजना का नाम | SBI Amrit Kalash FD Scheme |
लेख का नाम | चाहिए FD पर कम समय में बंपर रिटर्न तो बेस्ट होगी अमृत कलश, देखे जानकारी |
ब्याज दर | आम नागरिक = 7.10% वरिष्ठ नागरिक = 7.60% |
कौन निवेश कर सकता है? | 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी |
अवधि | 400 दिन अवधि |
कर लाभ | इनकम टैक्स में छूठ दी जाती है |
न्यूनतम एवं अधिकतम जमा राशि | न्यूनतम – 1000 रुपये अधिकतम निवेश – कोई लिमिट नहीं |
जोखिम प्रोफ़ाइल | कम जोखिम |
आवेदन प्रक्रिया | https://onlinesbi.com/ |
SBI Amrit Kalash FD Scheme क्या है
एसबीआई बैंक भारत की एक सर्वाधिक सरकारी बैंक है जिसने देश के करोड़ो लोगो को अपने साथ जोड़ रखा है और उनके लिए समय-समय पर शानदार फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम को लाती रहती है।
अब एसबीआई ने एक शानदार एफडी स्कीम को शुरू किया है जिसका नाम एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme )है। ये स्कीम एसबीआई की स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है, जो सीमित समय के लिए उपलब्ध रहती है।
एसबीआई की इस FD स्कीम में आपको 400 दिन के लिए अपना पैसा निवेश करना होता है जिस पर एसबीआई बैंक अधिक ब्याज दर का अवसर देती है। इस स्कीम में आम नागरिक की तुलना में वरिष्ठ नागरिक को अधिक ब्याज दर का फायदा दिया जाता है। इसलिए ये स्कीम वरिष्ठ नागरिको के लिए सबसे खास और फायदेमंद डिपाजिट स्कीम है।
SBI Amrit Kalash FD Scheme कब शुरू की गई
आपकी जनकारी के लिए बता दे की एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) देश के आजादी अमृत महोत्सव पर शुरू की गई थी जिसके बाद इस स्कीम को ग्राहकों के बीच लगातार चलाया जा रहा है।
आपको बता दे की ये स्कीम एक लिमिट पीरियड स्कीम है जिसे एसबीआई ( SBI ) समय-समय पर बढाती रहती है। इस स्कीम में कोई भी रिटायरमेंट वाला व्यक्ति अपने पैसो को कम समय के लिए निवेश कर के तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकता है।
एसबीआई की इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर
अगर आप एसबीआई के रेगुलर ग्राहक है और आप अपने पैसो को एफडी में निवेश करना चाहते है तो आपके लिए एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। इस स्कीम में आप सिर्फ 400 दिन की अवधि के लिए निवेश कर के अच्छी ब्याज दर और रिटर्न का फायदा ले सकते है।
ये स्कीम फिलहाल आम नागरिक को 7.10 फीसदी की ब्याज दर का ऑफर दे रही है वही वरिष्ठ नागरिक को 7.60 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दे रही है।
SBI Amrit Kalash FD Scheme में कितना कर सकते निवेश
एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) में अगर आप भी निवेश करने की सोच रहे है तो आपको बता दे की इस स्कीम में आपको 400 दिन यानि 1 साल 1 महीने के लिए अपना पैसा निवेश करना होगा।

इस FD स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं होती है। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना होगा की आपको बड़ा फण्ड निवेश करने के लिए बैंक से अनुमति लेनी पड़ेगी।
SBI Amrit Kalash FD Scheme में राशि कैसे मिलेगी
यदि आप एसबीआई अमृत कलश एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) में निवेश करते है तो आपको इसमें 400 दिन की अवधि के लिए निवेश करना होगा जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर ब्याज दर आपका मूलधन वापस दे दिया जाता है। आप चाहे तो इसमें मिलने वाला ब्याज की रकम को मासिक या तिमाही आधार पर भी ले सकते है। जब आपकी मैच्योरिटी पूरी हो जाती है तो बैंक आपकी राशि को सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर कर देती है।
कैसे करे SBI Amrit Kalash FD Scheme के लिए आवेदन
- एसबीआई की इस एफडी स्कीम ( SBI Amrit Kalash FD Scheme ) में निवेश करने के लिए आप एसबीआई के Yono App या बैंकिंग पोर्टल onlinesbi.com के माध्यम से आवेदन कर सकते है।
- आपको पहले इसमें लॉगिन करना होगा।
- फिर आपको फिक्स्ड डिपाजिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और अमृत कलश स्कीम को चुने।
- अब आपको इसमें कुछ जानकारी भर कर डॉक्यूमेंट अटैच कर देना होगा।
- इसके बाद आपको राशि और अवधि को चुन कर खाते में राशि को जमा कर दे।
- फिर आपको सबमिट कर देना होगा।
निष्कर्ष
SBI Amrit Kalash FD Scheme उन लोगों के लिए एक बेहतरीन मौका है जो सुरक्षित निवेश और उच्च ब्याज दर चाहते हैं। 400 दिनों में 7.10% से 7.60% तक ब्याज मिलना बाज़ार में एक बेहद आकर्षक ऑफर है। यह स्कीम सीमित समय के लिए है, इसलिए अगर आप इसमें निवेश करना चाहते हैं तो देर न करें। अपनी नज़दीकी एसबीआई शाखा से संपर्क करें या योनो ऐप के ज़रिए आवेदन करें और अपने पैसे को सुरक्षित और लाभदायक बनाएँ।
इस आर्टिकल मे दी गई सभी जानकारी को लेकर अपने विचार व सुझाव अवश्य साझा करें ताकि आपके लिए इसी प्रकार के आर्टिकल को पेश किया जा सकें, एवं इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे कि वे लोग भी इस लेख का लाभ ले पायें।
Important Link
FAQ
SBI अमृत कलश FD स्कीम क्या है?
यह SBI की एक स्पेशल टर्म डिपॉजिट स्कीम है, जिसमें आपको 400 दिन की अवधि के लिए सामान्य FD से अधिक ब्याज दर मिलती है।
इस स्कीम में ब्याज दर कितनी है?
ये स्कीम आम नागरिक को 7.10 फीसदी और वरिष्ठ नागरिक को 7.60 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दे रही है।
इस स्कीम की अवधि कितनी है?
एसबीआई की इस स्कीम में आपको 400 दिन की अवधि का ऑप्शन मिलता है।