Post Office NSC : आजकल हर व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए एक अच्छी निवेश योजना बनाता है और वो ऐसी स्कीम की तलाश करता है जहाँ उसका पैसा भी सुरक्षित रहे और उसको टैक्स बेनिफिट और तगड़ा रिटर्न भी मिले। इस सभी चीजों का फायदा उठाने के लिए आपको पोस्ट ऑफिस की स्कीम की तरफ जाना होगा। क्यूंकि पोस्ट ऑफिस ही ऐसी कई स्कीम चला रही है जिसमे आपको सभी चीजों का फयदा मिल रहा है। पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम भी निवेश के लिए के बेहतर ऑप्शन है।
अगर आप भी सुरक्षित निवेश के लिए किसी शानदार स्कीम की तलाश कर रहे है तो आपके लिए पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। ये स्कीम सरकार द्वारा पोस्ट ऑफिस में शुरू की गई है इसलिए यहाँ आपका पैसा एकदम सुरक्षित रहता है और मैच्योरिटी पर तगड़ा रिटर्न देकर जाता है।
ये NSC स्कीम उन लोगो के लिए एक उचित विकल्प बन गई है जो अपने पैसो को एक बार निवेश कर के कुछ सालो के लिए टेंशन फ्री होना चाहते है। क्यूंकि उन लोगो का सिर्फ यह रहता है की वो अपने पैसो को सुरक्षित रख निवेश कर के उस पर लाखो का रिटर्न प्राप्त कर सके। ये स्कीम लंबी अवधि वाली स्कीम नहीं है इसमें आपको कुछ ही सालो के लिए अपनी जमा पूंजी को निवेश करना होती है जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर लाखो का रिटर्न मिल जाता है।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
Post Office NCS – Overview
योजना का नाम | Post Office NSC Scheme |
लेख का नाम | 10 लाख का एकमुश्त निवेश देगा मोटा रिटर्न, देखे कैलकुलेशन और डिटेल्स |
ब्याज दर | 7.7% |
कौन निवेश कर सकता है? | 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी |
अवधि | 5 साल अवधि |
टैक्स लाभ | सेक्शन 80C के तहत छूट |
न्यूनतम एवं अधिकतम जमा राशि | न्यूनतम – 1000 रुपये अधिकतम निवेश – कोई लिमिट नहीं |
जोखिम प्रोफ़ाइल | कम जोखिम |
आवेदन प्रक्रिया | www.indiapost.gov.in |
Post Office NCS स्कीम क्या है
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम एक स्माल सेविंग स्कीम है जिसे सरकार द्वारा डाकघर में शुरू किया गया है। ये स्कीम आज के टाइम में पोस्ट ऑफिस की सवसे अधिक ब्याज दर देने वाली सेविंग स्कीम बन गई है।
इस NSC स्कीम में आपको सिर्फ 5 साल की अवधि के लिए ही अपना पैसा निवेश करना होता है जिसके बाद आपको मैच्योरिटी पर ब्याज सहित आपको रिटर्न दे दिया जाता है। आप चाहे तो मैच्योरिटी पूरी होने से पहले इसे 5 साल के लिए आगे भी बड़ा सकते है।
Post Office NSC ब्याज दर
अगर कोई भी व्यक्ति अपने या अपने बच्चो के लिए निवेश योजना बना रहे है तो उन लोगो के लिए पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर अन्य स्कीम के मुकाबले काफी जोरधार है जिससे अक्सर लोग इस स्कीम में निवेश करना सबसे ज्यादा पसंद करते है। इस स्कीम में फिहलाल 7.7 फीसदी की ब्याज दर का लाभ लोगो को दिया जा रहा है। यह ब्याज कंपाउंड होकर साल दर साल बढ़ता है।
Post Office NSC निवेश राशि
पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम में निवेश करने की बात करे तो आपको बता दे की इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं होती है। यानि आप जितना चाहे उतना निवेश इस NSC स्कीम में कर सकते है। आपको निवेश करने से पहले इस बात का ध्यान रखना होगा की ये स्कीम वन टाइम इन्वेस्टमेंट स्कीम है जिसमे आपको एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है।
पोस्ट ऑफिस की NSC स्कीम के फायदे
- पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम एक सरकारी बचत योजना है।
- इस स्कीम में आपका पैसा एकदम सुरक्षित रहता है और गारंटी के साथ रिटर्न दिया जाता है।
- पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम ( Post Office NSC Scheme ) में एकमुश्त पैसा जमा कर के आप लाखो का रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
- इस स्कीम में मिलने वाली ब्याज दर आपको कम्पाउंडिंग ब्याज के साथ रिटर्न देकर जाती है।
- एनएससी स्कीम में आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सीए के तहत टैक्स में छूठ भी दी जाती है।
Post Office NSC स्कीम में कौन कर सकता निवेश
अगर कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम में निवेश करने की सोच रहा है तो आपको बता दे की इस स्कीम के तहत खाता खुलवाने के लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।

एनएससी खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा और वहाँ एनएससी खाते के लिए आवेदन करना होगा। पोस्ट ऑफिस एनएससी स्कीम ( Post Office NSC Scheme ) में आप सिंगल और जॉइंट दोनों प्रकार से खाता खुलवा सकते और निवेश कर सकते है।
Post Office NSC कैलकुलेशन
अगर कोई भी व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट ( National Saving Certificate ) स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए 10 लाख रुपये की पूंजी को निवेश करता है तो आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से 7.7 फीसदी की ब्याज दर का लाभ मिल जाता है। इस हिसाब से आपको 5 साल में कम्पाउंडिंग ब्याज के साथ 4,49,034 रुपये का सिर्फ ब्याज मिलेगा जो मैच्योरिटी पर 14,49,034 रुपये का रिटर्न देकर जाएगी।
निष्कर्ष
Post Office NSC स्कीम एक सरकारी बचत योजना है जिसे खासकर उन लोगो के लिए डिज़ाइन किया गया है जो अपनी जमा पूंजी को एकमुश्त सुरक्षित जगह निवेश कर के उससे तगड़ा रिटर्न प्राप्त करना चाहता है। इस स्कीम में आपको निवेश करने पर कम्पाउंडिंग ब्याज के साथ रिटर्न दिया जाता है। ये एक टैक्स फ्री सेविंग स्कीम में जिसमे आप टैक्स की छूठ प्राप्त कर सकते है। ये स्कीम निवेश के लिए एकदम सुरक्षित और उचित विकल्प बन जाती है। आप भी निवेश योजना बना रहे है तो आप एकबार इस स्कीम में निवेश कर के जरूर देख सकते है।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। योजना से संबंधित सटीक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक पोर्टल या संबंधित विभाग से संपर्क करें।
Important Link
FAQ
Post Office NSCस्कीम क्या है?
ये एक सरकारी बचत योजना है जिसे पोस्ट ऑफिस में संचालित किया जा रहा है। इस स्कीम में आप एकमुश्त रकम को जमा कर के कम्पाउंडिंग ब्याज के साथ रिटर्न प्राप्त कर सकते है।
Post Office NSC में मिलने वाली ब्याज दर क्या है?
इस स्कीम में फिहलाल 7.7 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दिया जा रहा है जो सरकार द्वारा समय-समय पर संसोधित होती रहती है।
NSC स्कीम में कितना के सकते निवेश?
इस स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपये और अधिकतम निवेश जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है।
क्या इस स्कीम में टैक्स में छूठ मिलती है?
जी हां इस स्कीम में आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूठ दी जाती है।