LIC Policy : क्या आप भी अपने भविष्य या रिटायरमेंट के लिए निवेश योजना बना रहे है जिसमे आपको बुढ़ापे में हर महीने पेंशन मिल सके जिससे आपका बुढ़ापे बड़े ही आराम से निकाल जाए। आपको बता दे की भारतीय जीवन निगम ( Life Insurance Corporation ) कंपनी की तरफ से आपके लिए एक खास पेंशन प्लान को शुरू किया है जिसका नाम एलआईसी सरल पेंशन प्लान है। ये एक पेंशन प्लान जो आपको बुढ़ापे में जीवनभर पेंशन का लाभ देती है।
आजकल इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए हर किसी को अपने बुढ़ापे की चिंता रहती है जिसमे खासकर आम नागरिक को अपने बुढ़ापे को खुद सुरक्षित पढता है। ऐसे में वो पहले से निवेश योजना बनाता है जिसके लिए वो किसी स्कीम की तलाश करता है जिसमे उसका पैसा सुरक्षित रहे साथ ही उसको बुढ़ापे में हर महीने पेंशन मिल जाए। आपको बता दे की एलआईसी ( LIC ) देश की एक भरोसेमंद बिमा कंपनी है जो हर आय वर्ग के लोगो के लिए शानदार पॉलिसी चला रही है।
एलआईसी ने अब लोगो के बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए एक खास पॉलिसी को शुरू किया है जिसका नाम एलआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) है। इस पॉलिसी के तहत आप अपने बुढ़ापे को पहले से ही सुरक्षित रख सकते है और बुढ़ापे में हर महीने पेंशन की जुगाड़ कर सकते है। एलआईसी की ये पॉलिसी आपको एकबार निवेश करने पर 60 साल की उम्र बाद जीवनभर हर महीने पेंशन का लाभ देती है।
इस लेख के अंत में हम आपको महत्वपूर्ण लिंक उपलब्ध कराएंगे ताकि आप आसानी से इसी प्रकार के लेख प्राप्त कर सकें और उनका लाभ उठा सकें।
Table of Contents
LIC Policy – Overview
योजना का नाम | LIC Saral Pension Plan |
लेख का नाम | LIC की ये पॉलिसी कर देगी आपके बुढ़ापे को चिंता मुक्त, देती हर महीने 12000 रु की पेंशन |
लांच डेट | 1 जुलाई 2021 |
कौन निवेश कर सकता है? | 40-80 साल की उम्र का व्यक्ति |
लाभ | 60 साल की उम्र बाद हर महीने पेंशन |
कर लाभ | इस स्कीम में इनकम टैक्स का लाभ दिया जाता है |
न्यूनतम एवं अधिकतम जमा राशि | न्यूनतम – 1 लाख रुपये अधिकतम निवेश कोई लिमिट नहीं |
जोखिम प्रोफ़ाइल | कम जोखिम |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन \ऑफलाइन |
LIC Saral Pension Policy क्या है
आपकी जानकारी के लिए बता दे की एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Plan ) एक खास सरकारी पेंशन पॉलिसी है जिसे केंद्र सरकार द्वारा एलआईसी में शुरू किया गया है। इस पॉलिसी के अंतर्गत देश का कोई भी नागरिक अपने बुढ़ापे के लिए पहले से ही पेंशन का इंतजाम कर सकता है।
अगर आप एलआईसी ( LIC ) की इस पॉलिसी में एकबार निवेश करते है तो आपको बुढ़ापे में 60 साल की उम्र बाद जीवनभर हर महीने पेंशन का लाभ देती है। इस पॉलिसी में निवेश कर के आप 1000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक की पेंशन का लाभ ले सकते है।
क्यों है बुढ़ापे के लिए ये पॉलिसी इतनी खास : LIC Policy
जैसा की आप सब जानते है की हर किसी का बुढ़ापा सबसे मुश्किल वाला होता है क्यूंकि बुढ़ापे में आपकी इनकम आना बंद हो जाती जिससे आपकी जरूरते भी पूरी नहीं हो पाती है। ऐसे में अब एलआईसी ( LIC ) ने उन लोगो के लिए एक खास पॉलिसी को शुरू किया है जिसका नाम एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Plan ) है। ये पॉलिसी आपको बुढ़ापे में हर महीने पेंशन का लाभ देती है। ये पॉलिसी उन लोगो के लिए बहुत खास है जो अपने बुढ़ापे के लिए पहले से ही पेंशन का इंतजाम करना चाहते है।
LIC Policy में कौन कर सकता निवेश
अगर आप भी अपने रिटायरमेंट के लिए पहले से ही पेंशन का इंतजाम कर के रखना चाहते है तो आपके लिए एलआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) सबसे बेस्ट होगी। इस पॉलिसी को देश का कोई भी नागरिक खरीद सकता है।

एलआईसी ( LIC ) की इस पॉलिसी में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 40 साल से लेकर 80 साल के बीच होना चाहिए। आपको इस पॉलिसी में अपना पैसा एकबार में निवेश करना होगा जिसके बाद आपको 60 साल की उम्र बाद आपके निवेश किए गए पैसो के हिसाब से हर महीने पेंशन मिलना शुरू हो जाती है।
LIC Policy में कितना कर सकते निवेश
एलआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) को अगर आप खरीदना चाहते है तो आपको बता दे की इस पॉलिसी में आपको कम से कम 1 लाख रुपये का निवेश करना होता है वही अधिक निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। यानि आप जितना चाहे उतना पैसा एलआईसी की इस पॉलिसी में निवेश कर सकते है। इस पॉलिसी के तहत आप 1000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक की पेंशन का लाभ उठा सकते है।
मिलता टैक्स बेनिफिट का भी लाभ
अगर आप भी एलआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) को खरीदते है और इसमें अपना पैसा एक बार में निवेश करते है तो आपको सरकार द्वारा इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूठ भी दी जाती है। इसके अलावा आपको एलआईसी की इस पॉलिसी में नॉमिनी की सुविधा भी मिल जाती है जिससे अगर आपकी अचानक मृत्यु हो जाती है तो आपकी पेंशन का लाभ आपके नॉमिनी को मिल जाता है।
LIC Policy कैसे ख़रीदे
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Plan ) को अगर कोई भी व्यक्ति खरीदना चाहता है तो आपको बता दे की इस पॉलिसी को आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से खरीद सकते है। अगर आप एलआईसी की इस पॉलिसी को ऑफलाइन खरीदना है तो आपको इसके लिए अपने नजदीकी LIC शाखा में जाकर एजेंट से मिलना होगा और इस प्लान के बारे में समझ कर उससे इसके लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा। बाकि की प्रोसेस आपको एलआईसी एंजेंट से मिल जाएगी जब आप उससे आवेदन फॉर्म प्राप्त करोगे।
कैसे मिलेगा हर महीने पेंशन का लाभ
उदाहरण के लिए अगर आप एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Plan ) को 40 साल की उम्र में खरीदते है और इसमें आप एकमुश्त 30 लाख रुपये जमा करते है तो आपको एलआईसी की तरफ से आपकी 60 साल की उम्र बाद हर महीने जीवनभर के लिए 12338 रुपये की पेंशन मिलेगी।
निष्कर्ष
LIC Saral Pension Policy एक सरकारी पेंशन पॉलिसी है जिसे एलआईसी के द्वारा शुरू कि गई है। इस पॉलिसी के तहत आप अपने बुढ़ापे के लिए पहले से ही पेंशन का इंतजाम कर सकते है। ये पॉलिसी आपके बुढ़ापे के लिए बहुत ही फायदेमंद होगी।
एलआईसी की इस पॉलिसी के तहत आप अपने बुढ़ापे के लिए 12000 रुपये की मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते। इस लेख में आपको इस पॉलिसी की सभी जानकारी मिल जाएगी तो देर किस बात की आप भी अपने बुढ़ापे को सुरक्षित रखने के लिए आज ही इस पॉलिसी में निवेश करे।
कृपया इस लेख में दी गई सभी जानकारी के संबंध में अपने विचार और सुझाव साझा करें ताकि आपके लिए इसी प्रकार के लेख प्रस्तुत किए जा सकें, और इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें ताकि वे भी इस लेख से लाभ उठा सकें।
Important Link
FAQ
LIC Saral Pension Plan क्या है?
यह एक Immediate Annuity योजना है जिसमें आप एक बार पैसा जमा करते हैं और उसके बदले में आजीवन पेंशन पाते हैं।
इस योजना में कौन निवेश कर सकता है?
LIC Saral Pension Policy को भारत का हर नागरिक खरीद सकता है जिसकी उम्र 40 साल से 80 साल की उम्र है।
LIC की इस पॉलिसी के तहत कितनी पेंशन मिलती है?
इस पॉलिसी के तहत आप हर महीने 1000 रुपये से लेकर 12000 रुपये तक की पेंशन का लाभ उठा सकते है।