Post Office Fixed Deposit Plan : आजकल हर व्यक्ति अपने भविष्य को बिल्कुल सुरक्षित रखना चाहता है फिर चाहे वो पैसे से हो या किसी भी अन्य काम से। हर व्यक्ति ऐसे इन्वेस्टमेंट की तलाश करता है जहाँ रिस्क कम हो और मुनाफा अधिक मिले। आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस की स्कीम इस मामले में काफी बेहतर है। यहाँ आपको बिना रिस्क के अधिक मुनाफा मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम भी उन्ही स्कीम में शामिल है।
अगर आप भी अपने पैसो को बिना रिस्क के इन्वेस्टमेंट करना चाहते है तो आज ही आप पोस्ट ऑफिस में जा कर फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश कर सकते है। ये स्कीम निवेश के लिए एक बेहतर ऑप्शन मानी जाती है। इस स्कीम को सरकार द्वारा संचालित की जाती है इसलिए इसमें किसी भी प्रकार का कोई रिस्क नहीं होता है। ये स्कीम पोस्ट ऑफिस की एक स्माल सेविंग स्कीम है।
पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम ( Post Office FD Scheme ) में आप बिना रिस्क के 1 साल से लेकर 5 साल तक की अवधि में अपना पैसा निवेश कर सकते है। आपको सभी अवधि पर अलग-अलग ब्याज दर का लाभ मिलता है। आप इस स्कीम में अपनी इच्छानुसार अवधि को चुन कर अपने पैसो को कम रिस्क पर निवेश कर सकते है और अच्छा मुनाफा कमा सकते है।
इस लेख के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
Post Office Fixed Deposit Plan – Overview
योजना का नाम | Post Office FD |
लेख का नाम | 4 लाख रु का निवेश बना देगा लाखो का रिटर्न, देखे कैलकुलेशन |
ब्याज दर | 6.9-7.5 फीसदी |
कौन निवेश कर सकता है? | 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति |
अवधि | 1-5 साल |
कर लाभ | इस स्कीम में इनकम टैक्स में छूठ नहीं दी जाती है |
न्यूनतम एवं अधिकतम जमा राशि | न्यूनतम – 1000 रुपये अधिकतम निवेश – कोई लिमिट नहीं |
जोखिम प्रोफ़ाइल | कम जोखिम |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन \ऑफलाइन |
Post Office Fixed Deposit Plan में निवेश करना क्यों फायदेमंद
सुरक्षित निवेश के लिए हर व्यक्ति पोस्ट ऑफिस की स्कीम में निवेश करना पसंद करता है क्यूंकि यहां आपको बिना रिस्क के शानदार रिटर्न मिल जाता है। पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम भी निवेश के लिए एक फायदेमंद है।
इस स्कीम में आप एक बार में अपना पैसा निवेश कर के कम सालो में अच्छा रिटर्न प्राप्त कर सकते है। आपको पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम ( Post Office FD Scheme ) में अन्य फायदे का लाभ भी मिल जाता है तो आइए जानते है इस स्कीम से जुडी सभी जानकारी के बारे।
Post Office Fixed Deposit Plan मिलने वाली ब्याज दर
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करने का सोच रहे है तो आपको बता दे की इस स्कीम में आप 1 साल से 5 साल की अवधि के लिए निवेश कर सकते है। इस स्कीम में आपको अलग-अलग अवधि पर अलग-अलग ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।

फिहलाल इस स्कीम में आपको 1 साल की अवधि पर 6.9 फीसदी, 2 साल की अवधि पर 7.0 फीसदी और 3 साल की अवधि पर 7.1 फीसदी साथ ही 5 साल की अवधि पर 7.5 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।
Post Office Fixed Deposit Plan में कितना कर सकते निवेश
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में अगर आप निवेश करने का सोच रहे है तो आपको बता दे की इस स्कीम में आप न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश कर सकते है और अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं होती है। यानि आप जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है। यदि आप इस स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए निवेश करते है तो आपको इसमें इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूठ भी दी जाती है।
पोस्ट ऑफिस की Fixed Deposit में कैसे खुलवाए खाता : Post Office Fixed Deposit Plan
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में खाता खुलवाना चाहते है तो आपको पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा और वहां जाकर एफडी खाते ( FD Account ) के लिए आवेदन फॉर्म लेना होगा। फिर इस एफडी फॉर्म को भर कर उसमे जरुरी दस्तावेज को अटैच कर के फॉर्म को पोस्ट ऑफिस में जमा कर देना होगा। आपको अपनी अवधि को चुन कर अपना पैसा जमा कर देना होगा जिसके बाद आप मैच्योरिटी तक टेंशन फ्री हो जाओ।
4 लाख जमा पर मिलेगा Post Office Fixed Deposit Plan में इतना रिटर्न
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करते है तो आपको पहले यह जानना होगा की आपको इसमें रिटर्न कितना मिलेगा तो आइए जानते है इसकी गणना के आधार पर इसकी जानकारी। मान लीजिए अगर आप एफडी खाते में 4 लाख रुपये जमा करते है तो आपको 1 से 5 साल की अवधि पर कितना रिटर्न मिलेगा।
साल | कुल जमा राशि | ब्याज | मैच्योरिटी राशि |
---|---|---|---|
1 | ₹4,00,000 | ₹31,215 | ₹4,31,215 |
2 | ₹4,00,000 | ₹64,381 | ₹4,64,381 |
3 | ₹4,00,000 | ₹99,649 | ₹4,99,649 |
4 | ₹4,00,000 | ₹1,37,188 | ₹5,37,188 |
5 | ₹4,00,000 | ₹1,79,979 | ₹5,79,979 |
निष्कर्ष
अगर आप भी सोच रहे हैं कि कहां पैसे लगाएं जहां रिस्क ना हो, तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) यानी टाइम डिपॉजिट स्कीम एकदम भरोसेमंद और फायदे की डील है। यहाँ आप ₹4 लाख लगाकर 5 साल में ₹5.79 लाख रूपए का रिटर्न प्राप्त कर सकते है, वो भी बिना किसी टेंशन इससे बेहतर क्या चाहिए।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। योजना से संबंधित सटीक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक पोर्टल या संबंधित विभाग से संपर्क करें।
Important Link
FAQ
क्या पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम निवेश के लिए सुरक्षित है?
जी हां दोस्तों पोस्ट ऑफिस एफडी स्कीम एक सरकारी बचत योजना है जिसे सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है, इसलिए ये स्कीम निवेश के लिए एकदम सुरक्षित मानी जाती है।
Post Office FD में कैसे निवेश करे?
पोस्ट ऑफिस की एफडी स्कीम में निवेश करने के लिए आपको नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर अपना एफडी खाता खुलवाना होगा जिसमे आप अपने एकमुश्त पैसे की एफडी बनवा सकते है।
फिहलाल इस स्कीम में कितना मिल रहा ब्याज?
पोस्ट ऑफिस एफडी में आपको 1 से 5 साल की अवधि पर अलग-अलग ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।
1 साल = 6.9%
2 साल = 7.0%
3 साल = 7.1%
5 साल = 7.5%