Canara Bank FD : अक्सर लोग आजकल निवेश के लिए फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) को चुनते है क्यूंकि एफडी में आपको अपने हिसाब से अवधि चुनने का मौका मिल जाता है और साथ ही आपको अधिक ब्याज दर और रिटर्न भी मिल जाता है। अगर आप भी निवेश के लिए एफडी बेहतर ऑप्शन समझते है और आप ऐसी बैंक की एफडी की तलाश कर रहे है जहाँ आपको कम समय में अच्छा रिटर्न मिल जाए तो आप केनरा बैंक की एफडी ( Canara Bank FD ) की तरफ जा सकता है।
अगर आप भी निवेश की योजना बना रहे है जिसके लिए आप ऐसी फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम की तलाश कर रहे है जहाँ आपको कम समय में अच्छा रिटर्न मिल जाए तो आप भी केनरा बैंक की एफडी में निवेश कर सकते है। ये बैंक ग्राहकों के लिए कई प्रकार की शानदार एफडी स्कीम चला रही है जिसमे आप अपनी इच्छानुसार अवधि को चुन कर अपने पैसो की एफडी करवा सकते है।
केनरा बैंक एक सरकारी बैंक है इसलिए यहाँ की एफडी ( FD ) निवेश के लिए एकदम सुरक्षित है। आपका पैसा इस बैंक में बिल्कुल सुरक्षित रहेगा। आज हम आपको इस बैंक की एक खास एफडी स्कीम के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप कम समय के लिए अपना पैसा निवेश कर के शानदार ब्याज और रिटर्न प्राप्त कर सकते है, तो आइए जानते है इसकी एफडी के बारे में।
इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
Canara Bank FD – Overview
योजना का नाम | Canara Bank FD |
लेख का नाम | अमीर बनने के लिए बेस्ट PPF योजना, 9000 रु का मासिक निवेश 29,29,111 रु का रिटर्न |
ब्याज दर | 4.00% से 7.40% |
कौन निवेश कर सकता है? | 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी |
अवधि | 7 दिन से 10 साल अवधि |
टैक्स लाभ | सेक्शन 80C के तहत छूट |
न्यूनतम एवं अधिकतम जमा राशि | न्यूनतम – 1000 रुपये अधिकतम निवेश – कोई लिमिट नहीं |
जोखिम प्रोफ़ाइल | कम जोखिम |
आवेदन प्रक्रिया | https://canarabank.com/ |
Canara Bank FD
दोस्तों फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश करना तो बहुत आसान है लेकिन एफडी के लिए सही और सुरक्षित बैंक का चयन करना ही सबसे मुश्किल काम होता है। अगर आप केनरा बैंक की एफडी स्कीम में अपना पैसा निवेश कर रहे है तो आप सही और सुरक्षित जगह निवेश कर रहे है। क्यूंकि ये एक सरकारी बैंक है और इसकी स्कीम सरकार द्वारा चलाई जाती है।
केनरा बैंक की तरफ से अपनी सभी एफडी ( Canara Bank FD ) स्कीम की ब्याज दर में बदलाव किया गया है लेकिन एक खास टेन्योर है जिसमें बैंक अब भी सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है। आज हम आपको केनरा बैंक की एक स्पेशल एफडी के बारे में बताने जा रहे है जो 444 दिन की अवधि के साथ आती है। ये केनरा बैंक की सबसे खास एफडी स्कीम है।
Canara Bank FD ब्याज दर
अगर आप भी केनरा बैंक के रेगुलर ग्राहक है और आपका वहाँ खाता है तो आप भी इसकी स्पेशल एफडी का फायदा उठा सकते है। केनरा बैंक की 444 दिन की एफडी ( Fixed Deposit ) में अगर आप निवेश करते है तो आपको बता दे की ये बैंक इस एफडी पर आम नागरिक को 6.60% का ब्याज ऑफर कर रही है और वरिष्ठ नागरिक को 7.10 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दे रही है।

Canara Bank FD में खास क्या है
कैनरा बैंक एक सरकारी बैंक है जहाँ आपको फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) में निवेश के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी का ऑप्शन मिल जाता है। आप अपनी इच्छानुसार किसी भी एफडी को चुन कर अपना पैसा निवेश कर सकते है। ये बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी पर 3.50% से लेकर 7.20% का ब्याज दे रही है। ये बैंक वरिष्ठ नागरिक को अधिक ब्याज का लाभ देती है। आप किसी भी एफडी में 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं होती है।
1 लाख जमा कर मिलेगा ₹14,888 का पक्का ब्याज : Canara Bank FD
अगर आप केनरा बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करने का सोच रहे है तो आपको बता दे की यदि आप इस बैंक में 2 साल की अवधि पर 1 लाख रुपये का निवेश करते तो कितना रिटर्न मिलेगा आइए जानते है।
- सामान्य ग्राहक हैं, तो मैच्योरिटी पर ₹1,13,764 मिलेंगे यानी ₹13,764 फिक्स ब्याज मिलेगा।
- सीनियर सिटीजन हैं, तो मैच्योरिटी पर ₹1,14,888 मिलेंगे, यानी ₹14,888 का फिक्स ब्याज आपके अकाउंट में आएगा।
निष्कर्ष
अगर आप कम रिस्क वाला निवेश ऑप्शन देख रहे हैं, तो केनरा बैंक की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम आपके लिए बढ़िया है। खासकर 444 दिनों की FD उन लोगों के लिए परफेक्ट है जो फिक्स रिटर्न चाहते हैं और सीनियर सिटीजन के लिए इसमें एक्स्ट्रा फायदा भी है। तो ₹1 लाख से शुरुआत कीजिए और 2 साल में ₹14,888 तक का मुनाफा पाइए, वो भी बिना किसी टेंशन के।
डिस्क्लेमर: यह लेख केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। योजना से संबंधित सटीक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक पोर्टल या संबंधित विभाग से संपर्क करें।
Important Link
FAQ
Canara Bank FD पर कितनी ब्याज दर मिलती है?
सामान्य ग्राहकों के लिए ब्याज दरें 4.00% से 7.40% तक हैं।
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 4.00% से 7.90% तक ब्याज मिल सकता है।
FD कितने दिन के लिए खुलवा सकते हैं?
आप FD 7 दिन से लेकर 10 साल तक के लिए खुलवा सकते हैं। जितनी लंबी अवधि, उतना बेहतर रिटर्न।