Post Office MIS Plan : आजकल निवेश करना तो हर व्यक्ति को सबसे ज्यादा जरुरी है और हर व्यक्ति सेविंग करना पसंद भी करता है। लेकिन कई लोग ऐसे होते है जो निवेश के लिए ऐसी स्कीम की तलाश करते है जहाँ वो अपनी जमा पूंजी को निवेश कर के उससे हर महीने कमाई कर सके। अगर आप भी ऐसी ही स्कीम की तलाश कर रहे है तो आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) को लेकर आए है।
पोस्ट ऑफिस मोटलि इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) एक बचत योजना है जिसमे आप एकमुश्त राशि को जमा कर के उससे हर महीने कमाई कर सकते है। ये स्कीम रिटायरमेंट लेने वाले लोगो के लिए एक उचित विकल्प बन जाती है। क्यूंकि हर व्यक्ति चाहता है की उसको बुढ़ापे में एक फिक्स्ड इनकम हर महीने मिलती रह और पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम उन लोगो के लिए ही डिज़ाइन की गई है।
पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) में निवेश कर के आप भी हर महीने एक फिक्स्ड इनकम की जुगाड़ सकते है और आपका निवेश किया गया पैसा भी मैच्योरिटी तक सुरक्षित रहता है जो आपको मैच्योरिटी पूरी होने के बाद वापस दे दिया जाता है। इस स्कीम में आप पति-पत्नी के साथ मिल कर भी हर महीने एक फिक्स्ड इनकम प्राप्त कर सकते है।
इस लेख के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
Table of Contents
Post Office MIS Scheme – Overview
योजना का नाम | Post Office MIS Scheme |
लेख का नाम | पति-पत्नी के साथ मिल कर करे एकमुश्त निवेश, मिलेगी 9250 रु की फिक्स्ड मासिक इनकम |
ब्याज दर | 7.4 फीसदी |
MIS खाता | सिंगल & जॉइंट खाता |
अवधि | 5 साल अवधि |
टैक्स लाभ | सेक्शन 80C के तहत छूट |
न्यूनतम एवं अधिकतम जमा राशि | न्यूनतम – 1000 रुपये अधिकतम निवेश – MIS खाते पर निर्भर |
जोखिम प्रोफ़ाइल | कम जोखिम |
आवेदन प्रक्रिया | www.indiapost.gov.in |
Post Office MIS Plan से जुडी जरुरी बाते
जैसा की आप सब जानते है की पोस्ट ऑफिस एक भरोसेमंद सरकारी बैंक है और ये ग्राहकों के लिए समय-समय पर शानदार बचत योजना को शुरू करती आ रही है। पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) भी एक शानदार बचत योजना है जिसे सरकार द्वता पोस्ट ऑफिस में शुरू किया गया है। ये स्कीम आपका पैसा सुरक्षित ही नहीं रखती है बल्कि आपको मैच्योरिटी तक हर महीने एकफ़िज़ेड इनकम देकर जाती है।
पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) में आप 5 साल की अवधि के लिए अपना पैसा एकमुश्त निवेश कर सकते है जो आपको अगले ही महीने से एक फिक्स्ड इनकम देना शुरू कर देती है। यह इनकम आपको मैच्योरिटी पूरी होने तक मिलती है जिसके बाद आपका निवेश किया गया पैसा वापस दे दिया जाता है। आप चाहे तो आगे अपनी अवधि को 5 साल के लिए वापस आगे बढ़ा सकते है।
Post Office MIS Plan के तहत मिलने वाली ब्याज दर
आपको बता दे की पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) एक मासिक बचत योजना है जिसमे आप एकमुश्त पैसा निवेश कर के हर महीने एक फिक्स्ड इनकम प्राप्त कर सकते है। इस स्कीम में आप कम पैसा निवेश कर के भी हर महीने फिक्स्ड इनकम प्राप्त कर सकते है।
ये एक सरकारी बचत योजना है जिसे सरकार की देख रेख में शुरू किया गया है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको पोस्ट ऑफिस की तरफ से 7.4 फीसदी की ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।
Post Office MIS Plan में निवेश करने की राशि
अगर आप भी पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में निवेश करने की सोच रहे है तो आपको बता दे की इस स्कीम में आप कम से कम 1000 रुपये से निवेश शुरू कर सकते है और जो अधिकतम निवेश की रकम होती है वो आपके एमआईएस खाते पर निर्भर करेगी।
यदि आप इस MIS स्कीम में सिंगल खाता खुलवाते है तो आपको अधिकतम 9 लाख रुपये का निवेश करना होता है। वही पति-पत्नी के साथ मिल कर जॉइंट खाता खुलवाते है तो आपको इसमें अधिकतम 15 लाख रुपये का निवेश करना होगा।
Post Office MIS Plan के तहत कौन खुलवा सकता खाता
पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में देश का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है। इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपको अपना एमआईएस खाता खुलवाना होगा जिसके लिए आपकी उम्र 18 साल से अधिक होना चाहिए।

पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम ( Post Office MIS Scheme ) के तहत आप सिंगल खाता खुलवा कर भी निवेश कर सकते है और पति-पत्नी के साथ मिल कर जॉइंट खाता खुलवा कर भी निवेश कर सकते है। एमआईएस खाता खुलवाने के लिए आपको अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर इसके लिए आवेदन करना होगा।
Post Office MIS Plan गणना
आप पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम ( Post Office Monthly Income Scheme ) में निवेश तो कर लेते है लेकिन क्या आप जानते है की आपके निवेश किये गए पैसो पर आपको हर महीने कितनी इनकम मिलती है तो आइए जानते है इसकी गणना के आधार पर इसकी जानकारी।
निवेश राशि | सिंगल खाता | जॉइंट खाता |
निवेश राशि | 9 लाख | 15 लाख |
अवधि | 5 साल | 5 साल |
ब्याज दर | 7.4 फीसदी | 7.4 फीसदी |
हर महीने ब्याज | 66,600 रुपये | 111,000 रुपये |
5 साल में ब्याज | 333,000 रुपये | 555,000 रुपये |
हर महीने फिक्स्ड इनकम | 5,550 रुपये | 9,250 रुपये |
निष्कर्ष
Post Office MIS Scheme एक बहुत ही भरोसेमंद और सुरक्षित निवेश योजना है, जो खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो हर महीने निश्चित आय ( फिक्स्ड इनकम ) चाहते हैं। इस स्कीम में एक बार पैसा जमा करने पर हर महीने ब्याज के रूप में आय मिलती है।
ये स्कीम रिटायरमेंट, ग्रहणी और सीनियर सिटीजन लोगो के लिए एक फायदेमंद सेविंग स्कीम है। अगर आप बिना किसी रिस्क के फिक्स्ड मंथली इनकम चाहते हैं, तो यह योजना आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। योजना से संबंधित सटीक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक पोर्टल या संबंधित विभाग से संपर्क करें।
Important link
FAQ
Post Office MIS Scheme क्या है?
यह एक ऐसी योजना है जिसमें एकमुश्त पैसा जमा करने पर हर महीने निश्चित ब्याज के रूप में पैसा मिलता है।
इस स्कीम में ब्याज दर क्या है?
फिहलाल अब तक ब्याज दर 7.4% प्रति वर्ष है, जो हर महीने बांट कर दी जाती है।
MIS में कितनी रकम जमा कर सकते हैं?
इस स्कीम में सिंगल खाता में अधिकतम 9 लाख और जॉइंट खाते में अधिकतम 15 लाख रुपये जमा कर सकते है।