LIC Jeevan Labh Policy : बड़ी ही लाभदायक है LIC की ये पॉलिसी, मासिक निवेश पर देगी लाखो का फण्ड

LIC Jeevan Labh Policy : आजकल हर कोई व्यक्ति अपनी लाइफ को बड़े ही आनंद के साथ गुजारना चाहते है लेकिन इसके लिए आपको अपने भविष्य के लिए एक निवेश योजना बनानी होगी। आपको किसी ऐसे सुरक्षित प्लेटफार्म पर अपना पैसा निवेश करना होगा झना आपका पैसा सुरक्षित रहे और आपको लाखो का फण्ड देकर जाए। भारतीयजी जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी सभी आय वर्ग के लिए शानदार पॉलिसी लाती रहती है। आप भी किसी भी पॉलिसी को खरीद कर अपना पैसा निवेश कर सकते है।

अगर आप भी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation Of India ) कंपनी की किसी पॉलिसी को खरीद कर अपना पैसा निवेश करना चाहते है तो आपके लिए एक खास पॉलिसी सबसे बेहतर ऑप्शन होगी। एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) आज के टाइम में निवेश के लिए सबसे जोरधार पॉलिसी है। इस पॉलिसी में आप रोजाना या मासिक निवेश कर के अपने भविष्य के लिए लाखो का फण्ड जमा कर सकते है।

इस आर्टिकल के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

LIC Jeevan Labh Policy – Overview

योजना का नामLIC Jeevan Labh Policy
लेख का नामबड़ी ही लाभदायक है LIC की ये पॉलिसी, मासिक निवेश पर देगी लाखो का फण्ड
आयु सीमा 8-59 साल
पॉलिसी अवधि16 वर्ष, 21 वर्ष, 25 वर्ष
प्रीमियम भरने की अवधि10 वर्ष, 15 वर्ष, 16 वर्ष
टैक्स लाभसेक्शन 80C के तहत छूट
सम एश्योर्डन्यूनतम – 2 लाख रुपये
अधिकतम निवेश – कोई लिमिट नहीं
जोखिम प्रोफ़ाइलकम जोखिम
आवेदन प्रक्रियाLIC

LIC Jeevan Labh Policy क्या है

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है। इसका मतलब आपको इस पॉलिसी में कुछ सालो तक ही प्रीमियम भरना होता है। इस पॉलिसी में पॉलिसीहोल्डर की मृत्यु के बाद उसके परिवार को सहायता दी जाती है। ये पॉलिसी एक भरोसेमंद और सुरक्षित पॉलिसी है। एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की इस पॉलिसी में मैच्योरिटी पर मोटी रकम बोनस के साथ दी जाती है।

LIC Jeevan Labh Policy में कौन कर सकता निवेश

अगर आप भी अपने भविष्य या अपने बच्चो के भविष्य को सुरक्षित रखना चाहते है तो आपके लिए एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) एक बेहतरीन ऑप्शन होगी। इस पॉलिसी में भारत का कोई भी नागरिक निवेश कर सकता है और लाखो का फण्ड इक्कठा कर सकता है। एलआईसी की इस पॉलिसी को खरीदने के लिए आपकी उम्र 8 साल से 59 साल की उम्र के बीच होना चाहिए।

एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की इस पॉलिसी को आप 16 साल, 21 साल और 25 साल की अवधि के लिए खरीद सकते है जिसमे आपको 10 साल, 15 साल और 16 साल की अवधि के लिए प्रीमियम भरना होता है। आप अपने प्रीमियम का भुगतान मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर कर सकते है।

LIC की इस पॉलिसी में मिलते ये लाभ

अगर आप एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) को खरीदते है और इसमें निवेश करते है तो आपको कई बेनिफिट का लाभ दिया जाता है।

मृत्यु लाभ : अगर कोई व्यक्ति इस पॉलिसी को खरीदता है और अवधि के दौरान उसकी मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को सम एश्योर्ड + बोनस का भुगतान किया जाता है।

मैच्योरिटी लाभ : यदि आपने एलआईसी की इस पॉलिसी को ख़रीदा है और आप मैच्योरिटी तक जीवित रहते है तो आपको सम एश्योर्ड + बोनस + अंतिम बोनस की पूरी राशि एकमुश्त दी जाती है।

लोन सुविधा : आपको इस पॉलिसी में निवेश करते हुए काफी टाइम हो गया है तो आप अपनी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन भी ले सकते है।

टैक्स लाभ : इस पॉलिसी में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूठ भी दी जाती है।

LIC Jeevan Labh Policy किन लोगो के लिए फायदेमंद है

एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) उन लोगो के लिए एक उपयुक्त विकल्प है जो नौकरी करता है और वो अपने भविष्य के लिए अपनी कमाई में से हर महीने निवेश करना चाहता है। इसके अलावा जो माता-पिता अपने बच्चो की पढाई और जरुआतो को पूरा करने के लिए फण्ड जमा करना चाहता है उन लोगो के लिए भी एलआईसी ( Life Insurance Corporation ) की ये पॉलिसी बहुत सही है।

LIC Jeevan Labh Policy उदाहरण से समझिए

मान लीजिए अगर कोई भी व्यक्ति एलआईसी जीवन लाभ पॉलिसी ( LIC Jeevan Labh Policy ) को 30 साल की उम्र में आप 20 लाख सम एश्योर्ड की पॉलिसी खरीदते है जिसकी अवधि 25 साल के लिए चुनते है तो आपको 16 साल की अवधि तक इसमें प्रीमियम का भुगतान करना पड़ेगा। यानि आपको 7083 रुपये का हर महीने निवेश करना होगा। जब आपकी मैच्योरिटी पूरी हो जाएगी तो आपको 25 साल बाद 40 से 45 लाख रुपये का फण्ड मिल जाएगा।

निष्कर्ष

दोस्तों LIC Jeevan Labh Policy उन लोगों के लिए एक बेहतरीन योजना है जो सुरक्षा और बचत दोनों चाहते हैं। यह पॉलिसी न केवल आपके परिवार को सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि आपको लंबे समय में एक बड़ा फंड भी देती है, जिसका उपयोग आप बच्चों की शिक्षा, शादी या सेवानिवृत्ति जैसे महत्वपूर्ण लक्ष्यों के लिए कर सकते हैं। अगर आप एक सुरक्षित और विश्वसनीय निवेश चाहते हैं, तो एलआईसी की ये पॉलिसी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।

इस लेख मे दी गई सभी जानकारी को लेकर अपने विचार व सुझाव अवश्य साझा करें ताकि आपके लिए इसी प्रकार के आर्टिकल को पेश किया जा सकें, एवं इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे कि वे लोग भी इस लेख का लाभ ले पायें।

ApplyLink
Home PageLink

FAQ

LIC जीवन लाभ पॉलिसी का न्यूनतम सम एश्योर्ड कितना है?

₹2 लाख

क्या पॉलिसी पर लोन लिया जा सकता है?

हां, 2-3 साल बाद लोन सुविधा मिलती है।

इस पॉलिसी का प्रीमियम भरने की अवधि कितनी होती है?

10, 15 या 16 साल (पॉलिसी अवधि पर निर्भर)

क्या इसमें टैक्स छूट मिलती है?

हां, धारा 80C और 10(10D) के अंतर्गत टैक्स लाभ मिलता है।

Leave a Comment