SBI FD Scheme : यहाँ मिलेगी SBI FD की ब्याज दर, फायदे और अप्लाई की सभी जानकारी, देखे

SBI FD Scheme : आज स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ( SBI ) भारत की सबसे लोकप्रिय और भरोसेमंद सरकारी बैंक है जहाँ पर करोड़ो लोग अपना पैसा निवेश करना सबसे सुरक्षित और फायदेमंद समझते है। अगर आप भी अपने भविष्य के लिए कुछ पैसा जमा करना चाहते है तो आप भी एसबीआई की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में अपना पैसा निवेश कर सकते है। एसबीआई बैंक लोगो के लिए कई प्रकार की एफडी स्कीम चला रही है जिसमे आप अपना पैसा आँख बंद कर के निवेश कर सकते है।

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की तरफ से ग्राहकों के लिए शानदार फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम चलाई जा रही है जिसमे आपको हर अवधि वाली एफडी स्कीम मिल जाती है। एफडी में निवेश करना आज के टाइम में सबसे ज्यादा फायदेमंद है। क्यूंकि एफडी में आपको अपनी इच्छानुसार अवधि को चुन कर अपना एकमुश्त पैसा निवेश करना होता है जिस पर आपको अलग-अलग अवधि के हिसाब से ब्याज दर का लाभ दिया जाता है।

आज हम आपको इस आर्टिकल में एसबीआई की तरफ से चलाई जा रही कुछ एफडी स्कीम ( SBI FD Scheme ) के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आप अपना पैसा निवेश कर के कम समय में अच्छी ब्याज दर के साथ तगड़ा रिटर्न प्राप्त कर सकते है, आइए जानते है इन एफडी के बारे में सम्पूर्ण जानकारी।

इस लेख के लास्ट में आपको महत्वपूर्ण लिंक्स प्रदान करेगें ताकि आपलोग सुविधापूर्वक इसी प्रकार के आर्टिकल्स को प्राप्त करके इनका लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।

SBI FD Scheme – Overview

योजना का नामSBI FD Scheme
लेख का नामसुरक्षित निवेश के लिए बेस्ट होंगी PNB FD, 5 लाख जमा पर मिलेगा तगड़ा रिटर्न
ब्याज दर5.50% से 7.50%
कौन निवेश कर सकता है?18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी
अवधि7-10 साल अवधि
कर लाभFD में इनकम टैक्स में छूठ दी जाती है
न्यूनतम एवं अधिकतम जमा राशिन्यूनतम – 1000 रुपये
अधिकतम निवेश – कोई लिमिट नहीं
जोखिम प्रोफ़ाइलकम जोखिम
आवेदन प्रक्रियाhttps://sbi.co.in/

SBI FD Scheme क्या है

एसबीआई बैंक एक सरकारी बैंक है जिसमे सरकार द्वारा कई प्रकार की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम को चलाई जा रही है। भारत का कोई भी नागरिक अपने पैसो को एसबीआई की एफडी स्कीम में बिना जोखिम के निवेश कर सकता है।

एसबीआई एफडी स्कीम ( SBI FD Scheme ) एक ऐसी स्कीम है जिसमे आप एक तय राशि को एकमुश्त निवेश तय समय के लिए कर के उस पर तगड़ी ब्याज दर का लाभ उठा सकते है। एसबीआई बैंक ग्राहकों के लिए 7 दिन से लेकर 10 साल अवधि तक की एफडी स्कीम चला रही है जिसकी ब्याज दर अलग-अलग अवधि के हिसाब से मिलती है।

SBI FD Scheme मुख्य विशेषताएं

अगर आप भी अपने पैसो को अपने भविष्य के लिए निवेश करना चाहते है तो आप भी एसबीआई की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश कर सकते है। एसबीआई की एफडी स्कीम में आपको लचीली अवधि का ऑप्शन मिल जाता है जिसमे आपको 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि का ऑप्शन मिल जाता है।

यहाँ आप केवल 1000 रुपये से भी निवेश शुरू कर सकते है और अधिकतम जितना चाहे उतना निवेश कर सकते है। ये बैंक ग्राहकों को एफडी पर आम नागरिक को 7-10 दिन की अवधि पर 3.50% से 7.00% का ब्याज दर दे रही है वही वरिष्ठ नागरिक को सभी एफडी पर 0.50% अधिक ब्याज दर का लाभ दे रही है।

SBI FD Interest Rate 2025

अवधि आम नागरिक वरिष्ठ नागरिक
7 दिन – 45 दिन3.50%4.00%
46 दिन – 179 दिन5.50%6.00%
180 दिन – 210 दिन6.00%6.50%
1 साल – 2 साल तक6.80%7.30%
5 साल – 10 साल तक7.00%7.50%

SBI FD Scheme के फायदे

एसबीआई की फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम ( SBI Fixed Deposit Scheme ) में निवेश करने पर आपको कई प्रकार के फायदे मिलते है।

  • एसबीआई एफडी स्कीम ( SBI FD Scheme ) में सुरक्षित और गारंटी रिटर्न मिलता है।
  • इसके अलावा वरिष्ठ नागरिक को अतिरिक्त ब्याज दर का लाभ।
  • 5 साल की एफडी पर इनकम टैक्स की धारा 80 सी के तहत टैक्स में छूठ।
  • ऑनलाइन एफडी खोलने की सुविधा।

कैसे खोले ऑनलाइन SBI FD खाता

आपको बता दे की एसबीआई में फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) खाता खोलना बहुत ही आसान है और आप घर बैठे भी अपना एफडी खाता खोल सकते है। आइए जानते है इसकी प्रोसेस।

  • एसबीआई में एफडी खाता ( SBI FD Account ) खोलने के लिए पहले एसबीआई नेट बैंकिंग या YONO ऐप में लॉगिन करें।
  • फिर डिपाजिट, फिक्स्ड डिपाजिट और ओपन एफडी पर क्लिक करे।
  • अब राशि, अवधि और ऑटो रिन्यूअल चुनें।
  • फिर आपको सबमिट करना होगा और आपकी एफडी एक्टिव हो जाएगी।

SBI FD Scheme कैलकुलेशन

अगर आप भी एसबीआई की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करना चाहते है तो आपको इसकी गणना के बारे में जानना होगा की आपको कैसे रिटर्न मिलता है तो आइए जानते है इसके बारे में।

मान लीजिए अगर कोई भी आम नागरिक एसबीसी की एफडी स्कीम ( SBI FD Scheme ) में 5 साल की अवधि के लिए 3 लाख रुपये निवेश करता है तो उसे एसबीआई बैंक की तरफ से 7.00% का ब्याज दर का लाभ दिया जाता है। जिसके हिसाब से आपको 5 साल में 1,24,433 रूपये का सिर्फ ब्याज मिलेगा जो मैच्योरिटी पर 4,24,433 रुपये का रिटर्न देकर जाएगी।

निष्कर्ष

अगर आप बिना जोखिम के सुरक्षित निवेश करना चाहते हैं और बैंक पर भरोसा करना चाहते हैं, तो आपके लिए एसबीआई की फिक्स्ड डिपाजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम सबसे अच्छा विकल्प है। ये बैंक लचीली अवधि, अच्छी ब्याज दर और सरकारी गारंटी इसे खास बनाती है। आज ही SBI में FD खोलें और सुरक्षित भविष्य की ओर बढ़ें।

इस आर्टिकल मे दी गई सभी जानकारी को लेकर अपने विचार व सुझाव अवश्य साझा करें ताकि आपके लिए इसी प्रकार के आर्टिकल को पेश किया जा सकें, एवं इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करे जिससे कि वे लोग भी इस लेख का लाभ ले पायें।

SBI FD AccountLink
Home PageLink

FAQ

SBI में FD करने के लिए न्यूनतम राशि कितनी है?

केवल ₹1,000 से एफडी शुरू की जा सकती है।

SBI FD Scheme की अधिकतम अवधि कितनी है?

अधिकतम अवधि 10 साल तक है।

क्या FD पर लोन मिल सकता है?

हां, फिक्स्ड डिपाजिट के बदले 90% तक लोन मिल सकता है।

Leave a Comment